Wednesday 18 November 2015

ब्लैक ड्रेंगो ने वल्चर को खदेड़ा .




छोटी चिड़िया ब्लैक ड्रेंगो के हौसले से घुसपैठी सफेद गिद्ध को इलाके से खदेड़ा-

काली हल्की-फुलकी भुजंगा [ब्लैक ड्रेंगो] के इलाके में दुर्लभ सफेद गिद्ध धूप का सेवन कर रहा था, तभी उसकी घुसपैठ पर ब्लैक ड्रेंगो ने हमला बोल दिया,बिलासपुर शहर के करीब उसलापुर स्टेशन के पास में कल सुबह इस गिद्ध की फोटो ले रहा था, तभी ये मंजर मुझे दिखा, उड़ कर बार बार ब्लैक ड्रेंगो उसके सर पर झपटी मरता और सफेद गिद्ध बचाव में सर झुका लेता.!

ब्लैक ड्रेंगो 26 सेमी का और सफ़ेद गिद्ध 65 सेमी का वजन में उससे चार गुना अधिक पर ब्लैक ड्रेंगो के सामने वो बचाव की मुद्रा में रहा, मैंने दूरी की फोटो लीं और जब मन भर गया.. दोनों को उनके हाल पर छोड़ आगे बढ़ गया करीब , अपनी एक दिन की इस उपलब्धि से खुश था. इसलिए जल्दी वापसी तय कर दस मिनट बाद जब लौटा तो देखा दूर सफेद गिद्ध उड़ा जा रहा है और ब्लैक ड्रेंगो पीछे इलाके से खदेड़ने में पीछे उड़ती जा रही है..! ये अब मेरे कैमरे के रेंज से दूर था! 

बहादुर ब्लैक ड्रेंगो को चिड़ियों का कोतवाल कहा जाता है, जहाँ ये घोंसला बनाती है वहां कमजोर दूसरी चिड़िया भी बस जाती हैं यदि कोई शिकारी पक्षी उधर आया तो ब्लैक ड्रेंगो उसकी खूब खबर लेती है,,,!