Thursday 8 January 2015

जैव विविधता पर सन्दर्भ ग्रन्थ डा जेना ने लिखा


डा.सुरेश चन्द्र जेना की किताब A GLIMPSE OF BIO-DIVERSITY शोधकर्ताओं और प्रकृति प्रेमियों के लिए आवश्यक संन्दर्भ ग्रन्थ बन कर आई है ,!
320 पेज की इस पुस्तक में रिटायर्ड PCCFडा.जेना ने चिड़ियों,वन्यजीव,जलचर,तितली और मोथ फूल तथा दीगर वनस्पति जगत का आवश्यक परिचय कराया है ,,उनके नाम वैज्ञानिक शब्दावली के अलावा अंग्रेजी और क्षेत्रिय बोली में भी चित्रों के साथ दिए गए है,,कोई ढाई दशक से मेरे मित्र डा.जेना कुशल फोटोग्राफर भी है ,,नई पीढ़ी के लिए इस शानदार सन्दर्भ ग्रन्थ डा.जेना को बधाई, वो अब रायपुर [छतीसगढ़] में बस गए है, उनका मोबाईल न है ,,,098261-59944..

No comments:

Post a Comment