Wednesday 21 January 2015

क्या होली को तोता जानता है ,,



बचपन में कहानी पढ़ी थी -अकाल में सारे परिदें उड़ कर दूजे देश चले गए पर तोता सूखे पेड़ में चोंच से पानी ला कर डालता रहा पेड़ जीवित हो गया ,,,फिर यही पेड़ और उसका कोटर उसका आशियाना बन गया ,,! अफासनों की दुनिया से आये हकीकत में ,,!
कुछ दिन पहले डाल में बैठे तोते का जोड़ा दिखा था ,कल मुझे वो कम्पनी गार्डन में 'पाम' के सूखे पेड़ पर अपना आशियाँ खोज किये मिले,,,! सलीम अली- के मुताबिक ये तोते फरवरी में घर बसते है,जो जगह के अनुसार आगे-पीछे हो सकता है ,,बरसों पहले मुझे किसी बहेलिये ने बताया था,,होली के पहले कोटर से नवजात तोते उड़ान भर जाते है ,,उसके मुताबिक तोतों को पता होता है की होली पर सूखे पेड़ों की कटाई जलने के लिए होती है ,,!!

No comments:

Post a Comment