''हो सकता है कुछ दोस्त ये नहीं जानते हो की जू के वन्यजीवों को भी गोद लिया जा सकता है, छतीसगढ़ ले बिलासपुर जिले के कानन पेंडारी जू की टाइग्रेस 'आशा' को यहाँ के डा,मनीष बुधिया और डा.रश्मि बुधिया के अपने पुत्र श्रेयांश के जन्मदिन पर गोद लिया,जिसमें उन्होंने 1 लाख 80 हजार का चेक उनके एक साल के खाने और रख्राव के लिए वन विभाग के सौंप दिया है.वन्यजीवों से प्यार रखने वाले इस परिवार ने वहां सुपुत्र का जन्मदिन भी मनाया,डीऍफ़ओ सत्यप्रकाश मसीह ने उन्हें गोद्नामें से सम्बन्धित प्रमाण दिया है ,,!!
इसके पहले छतीसगढ़ हाईकोर्ट ले तत्कालीन चीफ जस्टिस यतीन्द्र सिंह ने भी इस जू के वन्य जीव को गोद ले चुके हैं ,,! ये योजना जीवों से जुड़ाव बढ़ाने के लिए राज्य में चलायी जा रही है ,,,!
इसके पहले छतीसगढ़ हाईकोर्ट ले तत्कालीन चीफ जस्टिस यतीन्द्र सिंह ने भी इस जू के वन्य जीव को गोद ले चुके हैं ,,! ये योजना जीवों से जुड़ाव बढ़ाने के लिए राज्य में चलायी जा रही है ,,,!