Wednesday, 1 January 2014

अचानकमार टाइगर रिजर्व में 'झाड़ू जिंदाबाद' ..




छतीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व के ह्रदय में बसे वन्यगाँव छपरवा में छात्र-छात्राओं ने स्कूल के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई की, फिर शाला में झाड़ू को धन मानते हुए शपथ ली .आयोजन से सूत्रधार दिल्ली विवि के रिटायर्ड प्रो. पीडी खैरा थे..!

प्रो. खैरा, अचानकमार में आदिवासियों के उत्थान के लिए कोई ढाई दशक से लमनी में रहते हैं और वहां से छपरवा में इस स्कूल में छात्रो को मानसेवा में पढ़ते हैं. आयोजन में छात्रों ने ये भी शपथ ली कि, छपरवा में लगाने वाले साप्ताहिक बाजार को वो गोद लेंगे और वहां स्वच्छता बनाये रखेंगे ..!

नए साल के प्रथम दिवस आयोजित इस कार्यक्रम में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था.जिसे छात्राओं ने तैयार किया..! यद्यपि आयोजन को गैर राजनीतिक कहा जायेगा.पर ये उतना नहीं लगा, वन्य अंचल की ये पीढ़ी जानती है कि. झाड़ू आम पार्टी का चुनाव चिन्ह है और अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हाल में बने हैं ..!

छतीसगढ़ के इस टाइगर रिजर्व के ह्रदय में बसे वन्यगाँव छपरवा में छात्र-छात्राओं ने स्कूल के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई की, फिर शाला में झाड़ू को धन मानते हुए शपथ ली .आयोजन से सूत्रधार दिल्ली विवि के रिटायर्ड प्रो. पीडी खैरा थे..!

No comments:

Post a Comment