एक नवंबर से अचानकमार टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए फिर खुल जायेगा,वाइल्ड लाइफ वीक में पेंटिग स्पर्धा में विजयी रहे छह प्रतिभागियों को तब इस पार्क की सैर कराई जाएगी ,, पार्क के फील्ड डायरेक्टर तपेश झा ने वाइल्ड लाइफ वीक के समापन समरोह में शालेय छात्रो को विश्वास दिलाया की पार्क में अगले साल जब वे पालीथीन चुनने आयेंगे तो स्वच्छता मिलेगी..आयोजन बिलासपुर के आईएम्ए हाल में कल शाम हुआ. उन्होंने कहा पार्क में टाइगर की संख्या बढ़ने पर ही उनके और उनकी टीम के कार्यो को सफलता मिलेगी ..!
वन विभाग और नेचर क्लब की सहभगिता में इस अवसर पर वन्यजीवों को फोटो लगाई गई थीं जो स्थानीय शौकिया फोटोग्राफर के वन्यजीवन के जुड़ाव को प्रदर्शित कर रहीं थीं ,,इस अवसर पर पार्क के अधिकारी सी एल अग्रवाल श्री शर्मा, श्री नाथ के अलावा वाइल्ड लाइफ लवर मनसूर खान .प्रथमेश,अनुराग,विवेक जोगलेकर,अमिताभ गौड़,उपेन्द्र दुबे, शैलेश शुक्ला ,शिरीष,उदय श्याम कोरी .और बड़ी संख्या में मीडियामेन तथा वन्य प्राणी सप्ताह को सफल बनाने वाले छात्र-छात्राए उपस्थित थीं ..जिन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये गए !एक फोटो मेरी दो इधर-उधर से मिलीं ]
No comments:
Post a Comment