Wednesday, 31 December 2014

बकरी माँ ने चीतल शावक को बचाया

छतीसगढ़ के बिलासपुर जिले  क  जू कानन  पेंडारी में बकरी ने माँ बनकर  अपनी माँ से बिछड़ कर यहाँ पहुंचाए चीतल शावक की जान बचाई ,,पाली के जंगल में ये शावक माँ से अलग होने के बाद  भटक गया था ,,जो किसी वन कर्मी को मिला ,,जब ये बच्चा जू पंहुचा तब भूखा था ,,जू के रेंजर टीआर जायसवाल और डाकटर पीके चन्दन  ने उसके लिए एक बकरी माँ का इंतजाम किया और इस माँ ने उसे बचा लिए है ,,इसके पहले एक लायनेस ने जब  अपने बच्चे को दूघ नहीं  पिलाया तब उसके लिए कुतिया माँ का प्रबंध किया गया था ,,ये  शावक  प्रिंस नाम का शेर बन चुका है और पांच साल का है ,,

No comments:

Post a Comment