Monday, 11 May 2015

सफेद गिद्ध परिवार का दूसरा सदस्य मिला,




अब ये तय हो गया है कि छ्तीसगढ़ के कोटा [बिलासपुर] के इलाके में दुर्लभ सफेद गिद्ध [Egyptian Vultuer] अकेला नही, उसके परिवार का एक युवा और भी है ..बर्ड वाचिंग के लिए निकले हमारी टीम को कल ये दूर मैदान में बैठा दिखा, जिसकी फोटो भी ली गयी है, इसकी प्रजाति में युवा का रंग काला होता है और बाद उम्र के साथ वो पीला-सफेद हो जाता है,ये पंछी इस प्रक्रिया में गुजर रहा है ,! लगता है इस परिवार के कुछ सदस्य और भी होंगे ,,!

गिद्ध कम हो गए है,बीते माह एक सफेद गिद्ध की फोटो लेने में सफलता मिली थी,बाद उस इलाके में दो बार आकाश में उड़ते दिखा, कल संडे को जब हम उसके इलाके से गुजर रहे थे,तब जमीन पर बैठा युवा सफेद गिद्ध दिखा.सतर्कता से उसकी फोटो पंछी प्रेमी और जानकार राहुल सिंह,के अलावा श्याम कोरी 'उदय' ,अपूर्व सिसोदिया और मैंने लेने में कामयाबी पाई है.!
.
[इस पोस्ट में पहली दो फोटो कल दिखे सफेद गिद्ध की हैं, जो युवा अवस्था में होने के कारण काले पंखों का है,और बाद की दो फोटो, बीते माह में दिखे सफ़ेद गिद्ध की है..]

No comments:

Post a Comment