प्राकृतिक परिवेश का लाभ उठाते हुए कोतमी सोनार का क्रोकोडाइल पार्क का चुम्बकीय आकर्षण सैलानियों को खींचने लगा है ,,! कभी यहाँ के बिखरे तालाबों में कुदरती तौर पर मगरमच्छ थे आज इनको सुव्यवस्थित कर लिया गया है ,,! यहाँ आने वाले को मगर धूप में पड़ा पीठ के पेनल से सौर ऊर्जा लेते देखा जा सकता है,,! देखने सुरक्षित प्रवास-पथ बनाया गया है..!
जांजगीर-चांपा जिले में बने इस क्रोकोडाइल पार्क में लेसिंग विस्लिंग डक सहित अन्य परिंदों ने डेरा बना लिया है ,,बस एक कमी लगी कभी-कभी शरारती बच्चे मगरमच्छ को पत्थर मार देते हैं ,,! यहाँ खूबसूरत उद्यान और सैलानियों के काफी कुछ है ,,!
No comments:
Post a Comment