मेहमान परिंदों की सुरक्षा और वन विभाग को सुझाव-
शीतकालीन पंछी वापस हो चुके है पर अपनी सुरक्षा पर सवाल छोड़ हैं इस बार पंछीh प्रेमियों को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ने चुम्बक की तरह खींचा,,! घोंघा और कोपरा जलाशय में परिंदों की कई प्रजातियाँ डेरा डाले रही,,!
घोंघा जलाशय अचानकमार टाइगर रिजर्व के पास है,ये सुंदर पिकनिक स्थल है, यदि यहाँ मेहमान पंछियों के सुरक्षा टाइगर रिजर्व के हाथ रहे तब परिंदों को और बढ़ोतरी होती जाएगी,,!
इसी तरह शहर के करीब कानन पेंडारी जू है, और कोपरा जलाशय इसके करीब, जू प्रबंधन अगर कोपरा जलाशय की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ जाता है, जू के साथ एक पिकनिक स्पाट जुड़ जायेगा,,! विभागों में लालामेल भी जरुरी है, पानी सिंचाई विभाग का और उसमें रहने वाला मगर और परिंदे वन विभाग के जिम्मे,,हर जिले में वन सिंचाई और कृषि विभाग के समिति कलेक्टर की अगुवाई में समय-समय पर कर तालमेल से जल प्रबंधन और पंछी संरक्षण के लिए जरुरी है,,!
No comments:
Post a Comment