Friday, 13 May 2016

कैमरा ट्रेक में बच्चे वाली टाइग्रेस दिखी ,




अचानकमार टाइगर रिजर्व में हाल में ही एक टाइग्रेस और उसके दो शावकों की फोटो पेड़ो पर लगाये गए कैमरों ने रिकार्ड की है ,,इन फोटो में कैमरे ने फोटो लिए जाने का समय और तिथि भी दर्ज की है ,,जिसे जीवों की सुरक्षागत कारणों से क्राप कर दिया है,,मुझे ये फोटो टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर तपेश झा के निर्देश पर उपलब्ध हो सकीं,!! उनका कहना है की अचानकमार में करीब डेढ़ दर्जन बाघ है, जबकि ऐसा नहीं लगता,,! वक्त बताएगा हकीकत क्या है ,!
पर इन फोटो ,इसके साथ ये,साबित हो गया है की छतीसगढ़ के बिलासपुर-लोरमी के इस अभयवन में टाइगर परिवार का वन्यजीवों पर राज्य बना है,, श्री तपेश झा अब जगदलपुर में मुख्य वन संरक्षक नियुक्त किये गए है,,उनके स्थान पर आ रहे ओपी यादव पर अब इस टाइगर परिवार और अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा का भार रहेगा,,!

1 comment:

  1. Sir,

    Ever since we had travelled together through Achanakmar in 2004, I was curious to know whether this beautiful jungle habitates Tigers or not. By this article/news I am very happy knowing the presence of tigers.

    I always use to say my friends at Bhopal that Achanakmar Jungle is most beautiful jungle ever I have seen in my life. Now I can proudly say that it habitates a full jungle life also.

    Whenever in Bilaspur, I will definitely try to visit this jungle.

    Thanks for the update.

    Diwakar Rege

    ReplyDelete