''जीने की इच्छा से रौशनी के लिए पलाश [टेसू]के पेड़ का लता हो जाना है या फिर ये टेसू की कोई प्रजाति, पर मैंने ये कान्हा और अचानकमार टायगर रिजर्व में इस देखा,इसके फूल कुछ बड़े और टेसू के फूल वसंत के बाद तक खिले हैं,जबकि सामान्य टेसू के फूल झर चुके हैं. संभवत ये जीवन के लिए टेसू के पेड़ का साल के ऊँचे पेड़ों के बीच रूपांतरण हो जाना लगता है..जो भी हो..पर पेड़ों से लिपटी लता जंगल की शोभा बढ़ती है..!!
No comments:
Post a Comment