Thursday, 15 December 2016

मधुमक्खी का छत्ता खाने वाला बाज





तीसरे दिन मेहनत  की रंग लॉई और 0rientel Haney- Buzzard को मधुमक्खी के छत्ते से शहद खाते कैमरे में कैद कर लिया गया ( कल का फॉलो अप)
आज सुबह Rahul SinghSanjay SharmaApurv Sisodia,के साथ बिलासपुर से रवाना हुए और अरपा नदी में सुर्खाब की फोटो लेने के बाद मौके पर पहुंचे।ये जगह थी, बिलासपुर- कोटा सड़क मार्ग में मोहन भाटा के बजरंग केडिया जी का आम का बगीचा, बस फार्म हॉउस के सामने युकिलिप्ट्स के ऊँचे पेड़ पर  एक बाज मधुमक्खी का छत्ता खाते मिला ही गया ।ये दुर्लभ मंजर था, इस छते को मघुमक्खी छोड़ कर उड़ चुकीं थी।दूसरा आसमान में ऊपर चक्कर लगा रहा था। हम सबने खूब फोटो ली। यह देखा गया कि बाज, छत्ते के मोम सहित शहद खा रहा था। उसने गले तक बेख़ौफ़ खाया,और विजेता की भांति डाल पर तन कर चलता हल्की उड़ान भर करीब उस डाल के पास जा बैठा, जहां नए छत्ते में, मघुमक्खी बैठी थीं।

1 comment: