साल के प्राकृतिक तौर से ही उगते हैं. नर्सरी लगा कर इनके पौधरोपण की योजना कारगर नहीं हो सकी है,इसके जंगल की ठंडक कुछ आधिक होती है, शरद ऋतु से पूरी ठंड तक इसके पेड़ों के रात टप-टप पानी टपकता है. कहा जाता है,साल का पेड़ सौ साल में खड़ा होता है.फिर सौ साल तक खड़ा रहता है और फिर काटने के बाद इसकी लकड़ी सौ साल तक पानी में भी नहीं सड़ती .मजबूत ये इतनी की पहले लकड़ी के स्लीपर रेलवे इसका ही बनती.आज भी नाव के लिए साल की लकड़ी प्रयुक्त होती है,,! साल के घने वन में नीचे धूप भी कम पहुँचती है. बाघ के लिए ये पसंदीदा जंगल हैं ,,कान्हा तथा बांधवगढ़ नेशनल पार्क में भी साल के सुंदर पेड़ो की शान देखते बनती है,.
शाल-सरई ''सौ साल खड़ा, सौ साल पड़ा, सौ साल सड़ा'', यानि कुल जीवन कम से कम तीन सौ साल.
ReplyDeletethanks sir
ReplyDelete